राज्य सरकार हर मोरचे पर फेल: आबो

11 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर राजद का धरना बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी धनबाद : धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने की. संचालन पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 4:07 AM

11 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर राजद का धरना

बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
धनबाद : धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने की. संचालन पूर्व प्रदेश सचिव उदय शर्मा ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबो देवी ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोरचे पर विफल हो रही है. प्रदेश की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. केंद्र व राज्य सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि धनबाद जिला के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वक्ताओं ने कहा कि जिले में बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ तो राजद की ओर से जिला भर में आंदोलन चलाया जायेगा. धरना में सुनील सिंह, वीरेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव, तारापदो धीवर, उदय शर्मा, मंसूर आलम, राजीव रंजन, एजाज अहमद, राजा खान, कामेश्वर सिंह, शंकर सिंह, मुस्लिम अंसारी, महेश यादव, मुरारी यादव, राजेंद्र यादव, नन्हे हसन खान, भोलानाथ महतो, पप्पू कुमार, गनौरी मिस्त्री, अमरजीत यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version