आइएसएम में एफडीसी का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू
धनबाद : एमएचआरडी के मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑफ टीचर एंड टीचिंग के फैकल्टी डेवलमेंट सेंटर का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सोमवार को शुरू हुआ. आइएसएम के गोल्डेन जुबली हॉल में रीसेंट एडवांसेज इन साइंस एंड इंजीनियरिंग (आरएएसई -2016) विषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया.
मेयर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं. आये दिन सुविधायें बढ़ रही हैं. इसका पूरा फायदा तभी दिखेगा जब हम इसके अनुरूप खुद हो अपग्रेड करें. संस्थान के निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने बताया कि आइएसएम के लिए यह गर्व की बात है कि एमएचआरडी ने फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर खोलने की जिम्मेवारी इस संस्थान को दी.
यह सेंटर धनबाद व आस-पास के शिक्षकों के विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभायेगा. विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे रीसेंट एडवांसेज पर आधारित यह सेमिनार प्रतिभागियों के लिए काफी लाभप्रद होगा. संयोजक डॉ. महेंद्र यादव ने बताया कि इस सेमिनार में देश के विभिन्न प्रांतों से करीब 120 पेपर आये हैं. संयोजक एके निराला, एफडीसी से डॉ पीके शर्मा, डॉ एचपी नागर, डॉ पी केवट तथा डॉ ए साहू ने भी संबोधित किया.
कोल प्रिपरेशन: प्रिंसपल एंड प्रैक्टिस पर ट्रेनिंग: आइएसएम के फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से कोल प्रिपरेशन : प्रिंसपल एंड प्रैक्टिस विषय पर पांच सप्ताह का प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम सोमवार से शुरू किया गया. तकनीकी कारणों से इसका औपचारिक उद्घाटन समारोह मंगलवार को इडीसी हॉल में सुबह 9.30 बजे से होगा. यह जानकारी विभाग के सीनियर फैकल्टी प्रो. एन सुरेश ने दी.
