एसएसएलएनटी अस्पताल की राशि सरेंडर करने की तैयारी
57 सामानों की लिस्ट में जरूरी उपकरण नहीं धनबाद : मार्च 2016 में एसएसएलएनटी अस्पताल को खोलने की सरकार की घोषणा फेल होने के बाद अब अस्पताल के लिए आयी राशि सरेंडर होने वाली है. ऐसा मुख्यालय की ओर से भेजी गयी 57 सामानों की क्रय सूची के कारण हो रहा है. दरअसल एसएसएलएनटी अस्पताल […]
57 सामानों की लिस्ट में जरूरी उपकरण नहीं
धनबाद : मार्च 2016 में एसएसएलएनटी अस्पताल को खोलने की सरकार की घोषणा फेल होने के बाद अब अस्पताल के लिए आयी राशि सरेंडर होने वाली है. ऐसा मुख्यालय की ओर से भेजी गयी 57 सामानों की क्रय सूची के कारण हो रहा है. दरअसल एसएसएलएनटी अस्पताल को चालू करने के लिए कई सामान व उपकरण चाहिए. इसके लिए सरकार ने 25 लाख रुपये दिसंबर 2015 में ही प्रबंधन को भेजे थे. जो सामान खरीदने हैं, उसके लिए सरकार ने ही सूची भेजी है. इस सूची में कई गैर जरूरी सामान भी हैं. वहीं कई जरूरी सामानों का उल्लेख नहीं है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन आधा अधूरा सामान ही खरीदने जा रहा है. जबकि आधी राशि सरेंडर कर दी जायेगी. अधीक्षक डॉ जीतेश रंजन ने सरकार को इस बाबत पत्र लिखा है.
जरूरी सामान, जो लिस्ट में नहीं : लिस्ट में सेमी ऑटो इनलाइजर, बेड, मल्टी पारा मॉनिटर, बेट मेट्रस, वाल सेपरेटर, माइक्रोस्कोप आदि नहीं है़ अस्पताल में इनकी जरूरत है. यहां लगभग सौ से 150 बेड चाहिए. अस्पताल के पुराने बेड को पीएमसीएच भेजा गया था, लेकिन वहां भी बेड खराब हो गये. वहीं कुछ कबाड़ बेड का ऑक्शन कर दिया गया था.
अप्रैल में खुलने पर भी सस्पेंस : सरकार ने अस्पताल को जहां पूर्ण रूप से मार्च में खोलने का वादा किया था, अब अप्रैल में भी पूर्ण रूप से अस्पताल खोला जायेगा, इस पर सस्पेंस है. अस्पताल में मात्र तीन चिकित्सक हैं, जबकि यहां सात से 10 चिकित्सकों की जरूरत है. पीएमसीएच से भी मात्र 14 कर्मचारियों को ही यहां भेजा गया है. यहां आये कर्मचारी अस्पताल नहीं खुलने के कारण बैठ कर समय काट रहे हैं.