आंदोलन. निपनिया में अर्धनग्न धरना 21वें दिन जारी ,ग्रामीणों का जुलूस-प्रदर्शन

जेआरडीए द्वारा जमीन अधिग्रहण के खिलाफ निपनिया गांव में 21 दिनों से चला आ रहा अर्धनग्न धरना बुधवार को उग्र हो उठा. ग्रामीणों ने हरवे-हथियार से लैस होकर जुलूस निकाला और जेआरडीए व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बलियापुर : ग्रामीण व किसानों ने बुधवार को पूर्व विधायक आनंद महतो के नेतृत्व में पारंपरिक हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 3:36 AM

जेआरडीए द्वारा जमीन अधिग्रहण के खिलाफ निपनिया गांव में 21 दिनों से चला आ रहा अर्धनग्न धरना बुधवार को उग्र हो उठा. ग्रामीणों ने हरवे-हथियार से लैस होकर जुलूस निकाला और जेआरडीए व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

बलियापुर : ग्रामीण व किसानों ने बुधवार को पूर्व विधायक आनंद महतो के नेतृत्व में पारंपरिक हथियार के साथ जेआरडीए के खिलाफ बुधवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया.
जुलूस निपनिया धरनास्थल से बलियापुर चौक पहुंचा. चौक पर आयोजित सभा में श्री महतो ने कहा कि निपनिया में 1.20 एकड़ खेतिहर जमीन को जेआरडीए ने बंजर बताकर अधिग्रहीत कर क्वार्टर निर्माण करना चाहती है, जबकि इस जमीन पर खेती कर किसान जीवन यापन कर रहे हैं.
सरकार की गलत नीति के कारण बीसीसीएल सैकड़ों एकड़ जमीन अधिग्रहीत करने में सफल रही है. सिंदरी एफसीआइ में छह हजार एकड़ जमीन बेकार पड़ी हुई है. उसे लेकर सरकार क्वार्टर बना सकती थी,
लेकिन सरकार सिर्फ खेती लायक जमीन ही अधिग्रहीत कर जमीन को नष्ट कर रही है. कहा कि अब किसान सरकार व जेआरडीए की मनमानी व तानाशाही के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार हैं. हम ठीक रहें तो दोनों को पीछे हटना पड़ेगा. सभा में अजय महतो, आशीष मंडल, काशीनाथ मंडल, उमेश महतो, निरंजन महतो, त्रिलोचन महतो, रूपा देवी आदि ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version