शरारती तत्वों ने बस्ताकोला में जला डाली खड़ी कार

बस्ताकोला/झरिया : बस्ताकोला आटा चक्की निवासी पीयूष घोष की स्वीफ्ट कार (जेएच 10 एआर-9575) में मंगलवार की देर रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. कार उनके घर के कैंपस में खड़ी थी. कार जलते देख उन्होंने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना पाकर माइंस रेस्क्यू स्टेशन से फायर ब्रिगेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 3:37 AM

बस्ताकोला/झरिया : बस्ताकोला आटा चक्की निवासी पीयूष घोष की स्वीफ्ट कार (जेएच 10 एआर-9575) में मंगलवार की देर रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. कार उनके घर के कैंपस में खड़ी थी. कार जलते देख उन्होंने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना पाकर माइंस रेस्क्यू स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना में कार पूरी तरह से जल गयी. श्री घोष ने झरिया थाना में अज्ञात पर कार में आग लगाने की शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version