धनबाद : कॉलेज व छात्राओं की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. अब पढ़ाई के साथ हर विषय पर महीने में दो दिन सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. यह कॉलेज की रूटीन में शामिल रहेगा. 20 अंकों के इंटरनल परीक्षा में पांच अंक सेमिनार के ही होते हैं. नेशनल सेमिनार के लिए 10 अप्रैल तक प्रोपोजल भेजा जायेगा. इसको लेकर आइक्यूएसइ की जल्द ही बैठक करेंगे. ये बातें डॉ एसकेएल दास ने बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण के बाद कही. कहा कि कॉलेज में लोकल स्तर पर एक इंक्वायरी सेंटर बनाया जायेगा.
इसमें छात्राओं को जानकारी दी जायेगी. छात्राओं की शिकायत व संशय को हर हाल में दूर किया जायेगा. डॉ दास ने शुक्रवार से स्नातक पार्ट टू की कक्षा शुरू करने का निर्देश दिया. 12 बजे से पहले सभी कक्षाएं होंगी और उसके बाद मूल्यांकन होगा. 90 फीसदी छात्राओं से वे खुद मिलेंगे. मौके पर डॉ नजमा कलीम, डॉ मीना श्रीवास्तव, डॉ संगीता गुप्ता, डॉ सीमा सिन्हा आदि मौजूद थीं.