विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता
छात्र-छात्राओं ने मधुमेह के प्रति जागरूक किया धनबाद : पीएमसीएच में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को सात दिवसीय मधुमेह जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई. पहले दिन मेडिकल स्टूडेंट्स व एएनएम छात्राओं के बीच पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 25 अलग-अलग टीमों ने भाग लिया. जजों ने इनमें से बेस्ट […]
छात्र-छात्राओं ने मधुमेह के प्रति जागरूक किया
धनबाद : पीएमसीएच में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को सात दिवसीय मधुमेह जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई. पहले दिन मेडिकल स्टूडेंट्स व एएनएम छात्राओं के बीच पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 25 अलग-अलग टीमों ने भाग लिया. जजों ने इनमें से बेस्ट थ्री पोस्टर का चयन किया. इसमें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की सुनीता कुमारी महतो ने अपने पोस्टर में मधुमेह पर खानपान, दिनचर्या आदि को वटवृक्ष बनाकर दिखाया.
मेडिकल स्टूडेंट्स (बैच 2015) की स्वर्ण प्रिया लकड़ा, शालिनी कौशल व कुणाल ने भी शानदार पोस्टर बनाये. इसमें मधुमेह के कारण, सावधानी, उपचार आदि की जानकारी दी. इसी बैच के कुमार शुभम, गोकुल प्रसाद व सुनील कुमार ने मधुमेह के प्रभाव, खानपान, दवा न छोड़ने की अपील आदि पर पोस्टर बनाये. तीनों पोस्टरों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (एनसीडी सेल) दिल्ली भेजा जायेगा. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, डॉ मतीन अहमद खान, डॉ सीएस सुमन, डॉ रवि भूषण सहित अन्य पदाधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे.