धनबाद : पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता मो. मन्नान मल्लिक ने रघुवर सरकार पर ईमानदार अफसरों को शंट करने तथा बेवजह तबादला करने का आरोप लगाया है. कहा कि सरकार की करनी व कथनी में अंतर है. गुरुवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में श्री मल्लिक ने कहा कि रघुवर सरकार में अल्पसंख्यक अधिकारियों को साइड किया जा रहा है. आइएएस अधिकारी की निकट संबंधी एवं कांग्रेस की जिला महासचिव बिलकिस खानम ने कहा कि सरकार धर्म के आधार पर पोस्टिंग कर रही है.
अबु इमरान जैसे अधिकारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. कई दागी अफसरों की प्राइज पोस्टिंग होती है. लेकिन, ईमानदार अधिकारी को वेटिंग फोर पोस्टिंग में डाल दिया जाता है. सरकार का रवैया नहीं बदला तो वे लोग आंदोलन करेंगे.