दुखद: दो बीसीसीएल कर्मियों की मौत, हंगामा

घनुडीह/लोदना: पहली घटना में घनुडीह कोलियरी वर्कशॉप की है़ यहांं गुरुवार दोपहर काम के दौरान बीमार हुए इपी फीटर धीरेन बाउरी (49) अचानक बीमार हो गये. सहकर्मियों ने उसे तिसरा क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया. जहां से सेंट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया. यहां गुरुवार की रात ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:25 AM
घनुडीह/लोदना: पहली घटना में घनुडीह कोलियरी वर्कशॉप की है़ यहांं गुरुवार दोपहर काम के दौरान बीमार हुए इपी फीटर धीरेन बाउरी (49) अचानक बीमार हो गये. सहकर्मियों ने उसे तिसरा क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया. जहां से सेंट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया. यहां गुरुवार की रात ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर शुक्रवार को मुकुंदा के मुखिया प्रतिनिधि कपूर गोराईं व कोकसं नेता संतोष मोदक के नेतृत्व में ग्रामीण घनुडीह पीओ कार्यालय पहुंचे और आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
परिवार में स्व़ बाउरी की पत्नी सुमित्रा बाउरी समेत एक पुत्र व तीन पुत्री हैं. बाद में घनुडीह पीओ कार्यालय में पीओ सत्येंद्र कुमार, वरीय कार्मिक प्रबंधक पीके मिश्रा व सरोज पांडेय के साथ संयुक्त मोरचा के नेताओं की वार्ता हुई. इसमें मृतक की पत्नी को क्षेत्रीय अस्पताल तिसरा में प्रोविजनल ज्वाइनिंग व दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये तत्काल देने पर सहमति बनी. मौके पर मोरचा के उमेश सिंह, अरविंद सिंह, प्रभाष सिंह, राजेंद्र पासवान, गीता सिंह, कामेश्वर सहानी, रामू नोनिया, कालीपद रवानी, अशोक मोदक, चतुरी राम, अक्षयलाल यादव, उपेंद्र सिंह, राकेश सिन्हाआदि थे.

वहीं दूसरी घटना में लोदना कोलियरी में कार्यरत एसडीएल मजदूर व भागा पांच नंबर निवासी शंकर तुरी(50) की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान सेंट्रल अस्पताल धनबाद में हो गयी. लोदना कोलियरी में उत्पादन बंद होने के कारण शंकर तुरी को भागा स्थित नया लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में सुरक्षा प्रहरी की ड्यूटी दी गयी थी. शुक्रवार सुबह सात बजे ड्यूटी के दौरान वह कार्यालय के बाथरूम में बेहोश मिला. साथी कर्मचारी बंधु पासवान की नजर पड़ने पर उसे कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों की मदद से सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. श्री तुरी के परिवार में उनकी पत्नी लीलावती देवी, तीन पुत्र संजय,अजय,करण व दो पुत्री रेखा, आरती हैं. सभी उनके गांव बिहार के बांका जिला अंतर्गत बेलहर थाना के चंदनपुर गये हुए थे.
सूचना पाकर परिजन सेंट्रल अस्पताल पहुंचे़ इसके बाद लोदना कोलियरी कार्यालय के समक्ष शव रखकर नियोजन और मुआवजा की मांग की. सूचना पाकर पीओ कल्याणजी प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक प्रशासन सुनिल कुमार, प्रबंधक यूके सिंह व बरारी पीओ प्रभात कुमार कार्यालय पहुंचे और संयुक्त मोरचा नेताओं से वार्ता की. इसमें मृतक के पुत्र अजय कुमार तुरी को नियोजन और नियमानुसार अन्य लाभ देने पर सहमति बनी. उसके बाद परिजन शव उठा कर ले गये. प्रबंधन के साथ वार्ता में धर्मेंद्र सिंह, बालकेश्वर सिंह, मुनीलाल राम, सुभाष उपाध्याय, संजय पांडेय, पीके झा,बिहारी लाल चौहान, प्रदीप पासवान, सुभाष माली, सुरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश उपाध्याय, केके पांडेय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version