तोपचांची-पारसनाथ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में छह जवान घायल, देखें तसवीरें

धनबाद/रांची : धनबाद-गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावितवसीमाई तोपचांची-पारसनाथ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट मेंकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के छह जवान घायल हो गये. घटनास्थल गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के निकट है. यह घटना तब घटी जब सीआरपीएफ के जवान मोटरसाइकिल से नियमित गस्ती पर निकले थे. घायलों को हेलीकॉप्टर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 12:54 PM

धनबाद/रांची : धनबाद-गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावितवसीमाई तोपचांची-पारसनाथ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के छह जवान घायल हो गये. घटनास्थल गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के निकट है. यह घटना तब घटी जब सीआरपीएफ के जवान मोटरसाइकिल से नियमित गस्ती पर निकले थे. घायलों को हेलीकॉप्टर से रांची ले आया गया है और उन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. यहां सीरीज मेंनक्सलियों ने 40 लैंड माइंसविस्फोट किया.यहघटनाधनबादजिले के तोपचांची व गिरिडीह जिले के पारसनाथ के सीमाई क्षेत्र में हुई है.यहविस्फोट जीतपुर गांव के निकट हुआ है. इसविस्फोट में छह जवान घायल हो गये.

तोपचांची-पारसनाथ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में छह जवान घायल, देखें तसवीरें 4

इस घटना के बाद रांची के अलावा धनबाद से भी घटनास्थल पर टीम भेजी गयी है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने अपने आरंभिक बयान में कहाथा कि घायलों में दो जवान की स्थिति गंभीर है. उन्होंने बताया कि जवान अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने यह कार्रवाई की. विस्फोट के बाद भीषण मुठभेड़ होने की भी खबर है.धनबाद के एसएसपी सुरेंद्र झा भी घटनास्थल की ओरगये हैं.

तोपचांची-पारसनाथ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में छह जवान घायल, देखें तसवीरें 5


दोपहर में झारखंड पुलिस प्रवक्ता एसएन प्रधान ने फिर बयान जारी किया कि लैंड माइंस विस्फोट में घायल हुए सभी जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है. वे आधे घंटे में रांची पहुंच जायेंगे.


पुलिस प्रवक्ता के बयान के कुछ समय बाद ही जवानों को रांची ले आया गया. घायल पांचों जवानों को मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. ताजा सूचना के अनुसार, एक जवान की हालत अधिक गंभीर है.

तोपचांची-पारसनाथ इलाके में लैंड माइंस विस्फोट में छह जवान घायल, देखें तसवीरें 6

Next Article

Exit mobile version