एक वार्ड में 20 हजार की आबादी
सात-आठ सफाईकर्मी से डोर टू डोर कलेक्शन संभव नहीं
शुक्रवार से शुरू हुआ अभियान, तीन दिनों में कई वार्ड के मुहल्लों में नहीं पहुंचे एनजीओ के सफाई कर्मी
धनबाद : तामझाम के साथ शुक्रवार को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अभियान शुरू किया गया. लेकिन इसकी गति काफी धीमी चल रही है. तीन दिनों में न तो एनजीओ के सफाई कर्मी मुहल्ले में नजर आये हैं और न ही उनकी गाड़ी. लिहाजा लोग अपने-अपने घरों में कचरा रखने पर मजबूर हैं. हालांकि कुछ एनजीओ अपने वार्ड में बेहतर कार्य कर रहे हैं. इधर, सिटी प्रबंधक विजय कुमार की मानें तो अभियान अभी शुरू हुआ है. पटरी पर आने में कुछ समय लगेगा. एनजीओ के पास मेन पावर की कमी है. मेन पावर बढ़ाने का निर्देश दिया गया गया है.
इन एनजीओ को मिले वार्ड : जीवन ज्योति महिला-पुरुष स्वरोजगार संघ को 21 व 32, जीवन दीप ट्रस्ट को 31 व 33, टोटल वेस्ट सोल्युशन को 20, छोटानागपुर विकास संघ (हजारीबाग) को 25 व 26, प्रकाश जनसेवा संस्था (हजारीबाग) को 27-28, डॉ बीआर शिक्षा संस्थान को 29-30, प्रयास ट्रस्ट व सदभावना एनजीओ को 22, 23 व 24 वार्ड दिया गया है.