एसएसपी ने आधी रात को किया थानों का निरीक्षण

धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को आधी रात के बाद जिले के आधा दर्जन थानों का औचक निरीक्षण किया. थानों की ओडी ड्यूटी, गश्ती आदि की भी चेकिंग की. कई थाना में तो थानेदार का कक्ष बंद मिला और थानेदार रात को घर में सो रहे थे. पुलिस कप्तान बैंक मोड़, धनसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 5:46 AM

धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को आधी रात के बाद जिले के आधा दर्जन थानों का औचक निरीक्षण किया. थानों की ओडी ड्यूटी, गश्ती आदि की भी चेकिंग की. कई थाना में तो थानेदार का कक्ष बंद मिला और थानेदार रात को घर में सो रहे थे. पुलिस कप्तान बैंक मोड़, धनसार, झरिया, जोड़ापोखर,

पाथरडीह, सिंदरी थाना पहुंचे थे. कई थाना में ओडी अफसर मच्छरदानी तानकर सो रहे थे. कहीं गश्ती का सही लोकेनशन नहीं था. कहीं ओडी अफसर चुस्त मिले. थानेदार भी गश्ती में पाये गये. गड़बड़ी पर एसएसपी ने थानेदारों को फटकार लगायी. जोड़ापोखर समेत दो थानेदार को गड़बड़ी के आरोप में शो कॉज किया गया है. कई थानेदारों की पीठ थपथपायी गयी और सुधार के निर्देश दिये गये.

Next Article

Exit mobile version