चांदमारी खटाल बस्ती में फायरिंग, दहशत

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन धनसार : चांदमारी खटाल बस्ती में रविवार की रात अपराधियों ने दो चक्र गोली चलाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी. घटना के बाद स्थानीय लोग इसकी शिकायत लेकर धनसार थाना जाने लगे. इसी दौरान झरिया की ओर जाते समय एसएसपी सुरेंद्र नाथ झा की नजर उनपर पड़ी. पूछताछ करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 5:47 AM

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

धनसार : चांदमारी खटाल बस्ती में रविवार की रात अपराधियों ने दो चक्र गोली चलाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी. घटना के बाद स्थानीय लोग इसकी शिकायत लेकर धनसार थाना जाने लगे. इसी दौरान झरिया की ओर जाते समय एसएसपी सुरेंद्र नाथ झा की नजर उनपर पड़ी. पूछताछ करने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बस्ती वालों ने छोटू ओझा, ऋशु झा समेत छह-सात अन्य लोगों के खिलाफ दहशत फैलाने का आरोप लगाया.
कहा कि होली के दिन छोटू के साथ कुछ युवकों की मारपीट हुई थी. क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए गोली चलायी गयी है. इसके बाद बैंकमोड़, धनसार, भूली एवं सरायढेला पुलिस को मिलाकर तत्काल एक टीम गठित कर कई जगह छापामारी की गयी. लेकिन छोटु ओझा हाथ नहीं लगा. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चांदमारी में प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. बस्ती के लोगों का कहना है कि छोटू कई अपराधिक मामलों में भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version