बालीडीह : संघ आज रोकेगा गरगा डैम से पानी सप्लाई

बालीडीह : बालीडीह गोविंद मार्केट स्थित माराफारी मुखिया बासुकी देवी की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि संघ की बैठक सोमवार की देर शाम हुई. इसमें पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गरगा डैम से हो रही पानी सप्लाई को रोकने को लेकर रणनीति बनायी गयी. संघ में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा : गरगा डैम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 5:49 AM

बालीडीह : बालीडीह गोविंद मार्केट स्थित माराफारी मुखिया बासुकी देवी की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि संघ की बैठक सोमवार की देर शाम हुई. इसमें पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गरगा डैम से हो रही पानी सप्लाई को रोकने को लेकर रणनीति बनायी गयी. संघ में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा : गरगा डैम के 10 किलोमीटर के क्षेत्र पानी सप्लाई की मांग को लेकर मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य निशा हेंब्रम, मानगो मुखिया मंतोष सोरेन, करहरिया मुखिया भारती देवी, गोड़ाबाली उत्तरी मुखिया बेबी सिंह, पंसस अनीता देवी, गोड़ाबाली दक्षिणी गणेश कुमार ठाकुर, नरकरा सोनामुनी देवी, माराफारी पंसस कल्याणी देवी, पंसस प्रतिनिधि मंशु महतो आदि उपस्थित थे.