गली-मुहल्लों की सफाई के लिए बॉबकैट उतारेगा निगम
कचरा उठाने के साथ रोड की स्वीपिंग भी करेगा बॉबकैट धनबाद : गली-मुहल्ले की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम छोटी जेसीबी (बॉबकैट) उतारेगा. मंगलवार को डूसेन कंपनी ने नगर आयुक्त छवि रंजन को बॉबकैट का डेमो दिया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि चार फुट दस इंज का यह मशीन […]
कचरा उठाने के साथ रोड की स्वीपिंग भी करेगा बॉबकैट
धनबाद : गली-मुहल्ले की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम छोटी जेसीबी (बॉबकैट) उतारेगा. मंगलवार को डूसेन कंपनी ने नगर आयुक्त छवि रंजन को बॉबकैट का डेमो दिया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि चार फुट दस इंज का यह मशीन छह फुट की गली में आसानी से घूसकर सफाई करती है. इसमें स्वीपर, बैको व ग्रेपल बकेट लगा है. यह छोटे सी जगह में आसानी से घुम सकता है. कचरा उठाने के साथ रोड की स्वीपिंग भी करता है. मशीन की कीमत 20 लाख है. पटना नगर निगम में छह व गिरिडीह में एक बॉबकैट मशीन का इस्तेमाल हो रहा है.