भू-अर्जन मुआवजा घोटाला. दो पूर्व डीएलएओ समेत कर्मी-बिचौलिये नामजद

एसीबी ने की तीन एफआइआर भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के रांची थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में है. धनबाद : धनबाद के बहुचर्चित रिंग रोड और तिलाटांड़ आवासीय भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में मंगलवार को एसीबी के रांची थाने में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 5:09 AM

एसीबी ने की तीन एफआइआर

भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के रांची थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में है.
धनबाद : धनबाद के बहुचर्चित रिंग रोड और तिलाटांड़ आवासीय भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में मंगलवार को एसीबी के रांची थाने में तीन एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें धनबाद के पूर्व डीएलएओ उदय कांत पाठक, लाल मोहन नायक, डीएलएओ ऑफिस के कर्मचारी हरीश अमीन, अनुपमा कुमारी समेत दर्जनों बिचौलिये को नामजद किया गया है. जोड़ापोखर पैक्स के चेयरमैन सखीचंद महतो व प्रबंधक अनूप महतो को भी नामजद किया गया है.
एसीबी थाना में दर्ज तीनों एफआइआर का अनुसंधानकर्ता एक डीएसपी व दो इंस्पेक्टर स्तर के अफसर को बनाया गया है. घोटाले में लगभग 40 करोड़ रुपये की सरकारी राशि की जालसाजी कर भुगतान का आरोप है. एफआइआर में जालसाजी धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा लगी है. वादी एफआइआर करने वाले तत्कालीन डीएलएओ का आवेदन ही बना है. एसीबी जिला पुलिस की उस केस के आधार पर ही एफआइआर दर्ज की है जिसके वादी सरकारी अधिकारी हैं और नामजद सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के साथ बिचौलिये भी हैं.
डीएसपी व इंस्पेक्टर बने अनुसंधानकर्ता
एमपीएल भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान में भी एसीबी केस दर्ज करेगा
एमपीएल रेल लाइन के जमीन अधिग्रहण में जाली डीड पर मुआवजा भुगतान के मामले में भी एसीबी केस दर्ज करेगा. मामले में जिला प्रशासन की ओर से पहले ही केस दर्ज है. लेकिन इसमें कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी नामजद नहीं है. जिला प्रशासन को गड़बड़ी करने वाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मवारी तय कर केस दर्ज कराने को कहा गया है. इसके बाद केस का प्रभार एसीबी ले लेगी.

Next Article

Exit mobile version