चालक पति लापता गर्भवती पत्नी को धमकी
बरवाअड्डा: ड्राइवर पति का एक सप्ताह से कोई अता-पता नहीं है. गर्भवती पत्नी व दो बच्चियों को भाड़े का घर खाली करने की धमकी दी गयी है. ऐसी स्थिति में महिला आत्महत्या को उतारू थी, लेकिन मकान मालिक ने उसे समझा-बुझा कर रोक लिया. यह पीड़ा है बरवाअड्डा के किसान चौक के समीप सुनील पांडेय […]
बरवाअड्डा: ड्राइवर पति का एक सप्ताह से कोई अता-पता नहीं है. गर्भवती पत्नी व दो बच्चियों को भाड़े का घर खाली करने की धमकी दी गयी है. ऐसी स्थिति में महिला आत्महत्या को उतारू थी, लेकिन मकान मालिक ने उसे समझा-बुझा कर रोक लिया. यह पीड़ा है बरवाअड्डा के किसान चौक के समीप सुनील पांडेय के मकान में किराये पर रहने वाली लाखो देवी की.
गुरुवार को लाखो ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन में कहा है कि उसका पति इंद्रदेव राय धैया के अमित सिंह के यहां चालक का काम करता है़ पिछले शुक्रवार को मालिक का फोन आया कि बच्चे की तबीयत खराब है, तुरंत पहुंचो. इसके बाद से पति घर नहीं लौटे हैं. उसने कहा कि बुधवार को श्री सिंह का बॉडीगार्ड पिंटू सिंह उसके घर आ धमका और बोला कि तुम तुरंत मकान खाली कर दो नहीं तो हमारे आदमी जबरन मकान खाली करवा देंगे. धमकी से लाखो देवी बहुत परेशान है.
उसने कहा है कि प्रशासन अविलंब उसके पति को वापस लाये नहीं तो वह अपनी दो बच्चियों के साथ जान दे देगी. लाखों को चार बेटियां हैं. दो अपने दादा के साथ पैतृक घर नावाडीह(भूली) में रहती हैं. जबकि दो उसके साथ बरवाअड्डा में रहती हैं.