सात सौ फीट केबल चोरी

घनुडीह: झरिया थाना क्षेत्र की दोबारी कोलियरी सीएसपी बंद 17 नंबर इंक्लाइन का मुहाना खोल कर शुक्रवार की रात 20-25 चोरों ने सात सौ फीट केबल काट लिया. वहां तैनात सुरक्षा गार्डो को हथियार का भय दिखा कर केबल लेकर भाग गये. कोलियरी प्रबंधक जेके जायसवाल ने झरिया थाना में इसकी शिकायत की है. केबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 10:21 AM

घनुडीह: झरिया थाना क्षेत्र की दोबारी कोलियरी सीएसपी बंद 17 नंबर इंक्लाइन का मुहाना खोल कर शुक्रवार की रात 20-25 चोरों ने सात सौ फीट केबल काट लिया. वहां तैनात सुरक्षा गार्डो को हथियार का भय दिखा कर केबल लेकर भाग गये. कोलियरी प्रबंधक जेके जायसवाल ने झरिया थाना में इसकी शिकायत की है. केबल चोरी से तीन पंपों की विद्युतापूर्ति बंद हो गयी.

साथ ही कोयला उत्पादन करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहा. सूचना पाकर शनिवार को झरिया इंस्पेक्टर विष्णु रजक, एसआइ भरत पासावन, सीआइएसएफ के दारोगा मंडल, आरयू राम, क्राइम ब्रांच के तुलसी राम आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर सुरक्षा गार्ड संजय पांडेय, हरि लाल दास सहित नौ कर्मियों से पूछताछ की.

केबल लुटेरों की तलाश के लिए सीआइएसएफ मुख्यालय से स्कॉट डॉग (केजर) मंगाया गया, जो दोबारी खदान से चल कर आमटाल मध्य विद्यालय के कुछ आगे जाकर रूक गया.

Next Article

Exit mobile version