23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद लगायेंगे इंसीनरेटर

धनबाद. नर्सिग होम एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ धनबाद की बैठक रविवार को जालान अस्पताल में हुई. प्रदूषण बोर्ड द्वारा कुछ नर्सिग होम को किये गये शो कॉज पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड ने निरीक्षण की जानकारी दी नहीं और शो कॉज कर दिया. प्रदूषण बोर्ड औचक जांच करे लेकिन नर्सिग […]

धनबाद. नर्सिग होम एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन ऑफ धनबाद की बैठक रविवार को जालान अस्पताल में हुई. प्रदूषण बोर्ड द्वारा कुछ नर्सिग होम को किये गये शो कॉज पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड ने निरीक्षण की जानकारी दी नहीं और शो कॉज कर दिया. प्रदूषण बोर्ड औचक जांच करे लेकिन नर्सिग होम या अस्पताल में क्या बॉयो मेडिकल वेस्ट मिला है, इसकी जानकारी तो दे. प्रदूषण बोर्ड ने कब नर्सिग होम या अस्पताल की औचक जांच की इसकी जानकारी तक संचालकों को नहीं है. प्रदूषण बोर्ड के नोटिस का जवाब अविलंब दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ सुशील ने कहा कि नर्सिग होम या अस्पताल से जो बॉयो मेडिकल वेस्ट निकलाता है, उसे रामगढ़ की एक कंपनी बॉयो जेनेटिक को दिया जाता है. रामगढ़ में उसका इंसीनरेटर है. जहां कचरा का डिस्पोजल होता है. नर्सिग होम या अस्पताल के अंदर या आसपास किसी तरह का बॉयो वेस्ट फैलाया नहीं जाता है. नर्सिग होम या अस्पताल में सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. दूसरे के कारण यहां कचरा मिलता है तो हमलोगों को गुनहगार ठहरा दिया जाता है. जिला प्रशासन या नगर निगम से वर्षो से इंसीनेटर के लिए जमीन मांग रहे हैं. लेकिन आज तक नहीं मिली. जिला प्रशासन जमीन उपलब्ध कराये, एसोसिएशन अपने खर्च पर इंसीनेटर लगायेगा. बैठक में जालान अपस्ताल के सीएमओ डॉ एम नारायण, डॉ विभाष सहाय, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ विश्वकर्मा, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ मासूम आलम, डॉ बीके वर्णवाल, डॉ सौरभ प्रकाश डॉ संजय चौधरी, हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे. सिके पहले आइएमए ने भी नगर निगम को पत्र भेजकर इंसीनेटर के लिए जमीन की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें