भू-विवाद में अधिवक्ता को बंधक बनाया

धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हो गयी. इस सिलसिले में अधिवक्ता चक्रवर्ती ओझा को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया और घर में बंद कर मारपीट की. खबर पाकर धनबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और अधिवक्ता को मुक्त कराया. अधिवक्ता सरायढेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 10:43 AM

धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हो गयी. इस सिलसिले में अधिवक्ता चक्रवर्ती ओझा को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया और घर में बंद कर मारपीट की. खबर पाकर धनबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और अधिवक्ता को मुक्त कराया. अधिवक्ता सरायढेला स्थित पीएमसीएच में भरती है.

उसके चेहरे व अन्य हिस्से पर चोट है. अधिवक्ता ने पुलिस को कहा कि वह पाथरडीह में रहता है. लॉ कॉलेज स्थित आंबेडकर नगर में उसने जमीन खरीदी है. जहां वह काम करा रहा है. पड़ोस के कुछ लोगों ने काम करने से रोका और घर में लाकर बंधक बना लिया. फिर जम कर पिटाई की. इसकी सूचना उसने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल समेत अन्य अधिवक्ताओं को दी. अध्यक्ष ने धनबाद थाना के इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी.

पुलिस टीम के साथ अध्यक्ष व कुछ अधिवक्ता आंबेडकर नगर गये. फिर जख्मी अधिवक्ता को मुक्त कराया. अधिवक्ता को मुक्त कराने में हंगामा भी हुआ. लोगों को शांत कराया गया. पुलिस ने कहा कि अधिवक्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version