अभी लोहा, कल सोना और परसों बीवी मांगेंगे मोदी

धनबाद/बोकारो: झारखंड के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने सोमवार को उकरीद (बोकारो) स्थित कांग्रेस अल्पसंख्यक मोरचा के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी अभी लोहा मांग रहे हैं, कल सोना मांगेंगे और परसों बीवी मांगेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी दोनों बेवा हैं. मोदी की कहीं कोई लहर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 10:47 AM

धनबाद/बोकारो: झारखंड के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने सोमवार को उकरीद (बोकारो) स्थित कांग्रेस अल्पसंख्यक मोरचा के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी अभी लोहा मांग रहे हैं, कल सोना मांगेंगे और परसों बीवी मांगेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी दोनों बेवा हैं. मोदी की कहीं कोई लहर नहीं है.’’ इस बयान के सार्वजनिक होते ही भाजपा ने कड़ा विरोध किया. इसे महिलाओं का अपमान बताया जा रहा है.

बाद में किया संशोधन : बाद में मंत्री श्री मल्लिक ने अपने बयान में संशोधन किया. संपर्क करने पर प्रभात खबर के साथ दूरभाष पर बातचीत में श्री मल्लिक ने कहा कि ‘‘मैंने महिलाओं का अपमान नहीं किया. किसी महिला का नाम नहीं लिया. मैंने तो यह कहा कि रांची में नरेंद्र मोदी की रैली में 15 करोड़ रुपये घोषित रूप से खर्च हुए. इतनी राशि पहले किसी प्रधानमंत्री या नेता की रैली में खर्च नहीं हुई. एक बार पूरे देश में ईंट पूजन हुआ. करोड़ों ईंट जमा हुए. कहां गयी सारी ईंटें. वाजपेयीजी छह वर्ष तक प्रधानमंत्री रहे.

क्यों नहीं राम मंदिर बना? अब पूरे देश में लोहा मांगा जा रहा है. क्या गुजरात में लोहा नहीं है? आने वाले समय में भाजपा वाले सोना मांगेंगे, फिर क्या- क्या मांगेंगे (यहां संशोधन किया). पहले जय श्री राम का नारा लगाने वाले भाजपा नेता अब श्रीराम को भूल कर नमो, नमो कर रहे हैं. कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे वे कुंआरे हैं, लेकिन ब्रह्मचारी नहीं. नरेंद्र मोदी भी अपने बारे में बताये कि वह क्या हैं?’’

Next Article

Exit mobile version