लोदना/तिसरा: लोदना क्षेत्र की नॉर्थ तिसरा डीबी रोड परियोजना में रविवार को स्थानीय लोगों ने हैवी ब्लास्टिंग के लिए हो रहे बोर हॉल का काम रोक कर प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों की पीओ बीके पांडेय के बीच बहस हो गयी.
प्रबंधन का कहना था कि जमीन बीसीसीएल की है. आपको बोर हॉल रोकने का कोई अधिकार नहीं है. मासस नेत्री सीमा देवी के उग्र तेवर देख पीओ वहां से खिसक गये. वहीं विरोध करने वाली मंजू देवी ने कहा कि वह गर्भवती है. मुहल्ला से मात्र 50 फीट की दूरी पर ब्लास्टिंग करना माइंस एक्ट का उल्लंघन है.
प्रबंधन पहले लोगों को पुनर्वास कराये, उसके बाद उत्पादन करे. रामस्वरूप वर्मा ने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर हूं. घर बनाने के लिए पैसे नहीं है. आक्रोशित लोग मासस के बैनर तले परियोजना में प्रदर्शन कर बोर हॉल स्थल पर धरना पर बैठ गये. फिलहाल 30 बोर हॉल में बारूद की भराई नहीं हो सकी. विरोध करने वालों में वीरेंद्र सिंह, राजू निषाद, सूर्यदेव पासवान, राहुल बाउरी, रमेश निषाद, विनोद निषाद, अरविंद, रामचंद्र, लाल किशुन, भोला, प्रभु मल्लाह आदि थे.