कभी बजती थी तूती, आज विवादों का साया
धनबाद: नब्बे के दशक का वाकया है. बीसीसीएल के तत्कालीन जीएम (प्रशासन) नंदलाल सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. वे बीसीसीएल कोल माइंस ऑफिसर्स एसो. बीसीसीएल ब्रांच के अध्यक्ष थे. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कोयला अधिकारी हरकत में आये. जिला प्रशासन पर दबाव बनाया और उनकी रिहाई हुई. यह ताकत थी एसो की. बीसीसीएल के […]
धनबाद: नब्बे के दशक का वाकया है. बीसीसीएल के तत्कालीन जीएम (प्रशासन) नंदलाल सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. वे बीसीसीएल कोल माइंस ऑफिसर्स एसो. बीसीसीएल ब्रांच के अध्यक्ष थे. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कोयला अधिकारी हरकत में आये.
जिला प्रशासन पर दबाव बनाया और उनकी रिहाई हुई. यह ताकत थी एसो की.
बीसीसीएल के रिटायर अधिकारी व किसी जमाने में संगठन के पदाधिकारी रामानुज प्रसाद यह बताते हुए काफी गर्व महसूस करते हैं. वे कहते हैं यह संगठन कोयला अधिकारियों का एक मात्र संगठन है. जिसके खाते में कई उपलब्धियां भी है. हालांकि इन दिनों एसो. में विवाद खड़ा हो गया है. कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.