dhanbad news: 78 हजार रेल कर्मचारी आज चुनेंगे अपना यूनियन

रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान बुधवार से शुरू हो रहा है. इस चुनाव में पूर्व मध्य रेल के पांचों डिवीजन धनबाद, मुगलसराय, दानापुर, सोनपुर व समस्तीपुर के अलावा हरनौत रेल कारखाना के लगभग 78 हजार कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:03 AM

धनबाद.

रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान बुधवार से शुरू हो रहा है. ऐसे में मंगलवार की रात सभी यूनियनों ने अपने-अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए सभी सेक्शन और डीपो में कड़ी मेहनत की. इस चुनाव में पूर्व मध्य रेल के पांचों डिवीजन धनबाद, मुगलसराय, दानापुर, सोनपुर व समस्तीपुर के अलावा हरनौत रेल कारखाना के लगभग 78 हजार कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार मैदान में छह यूनियन अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, इस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ तथा स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन शामिल हैं.

21873 कर्मचारी करेंगे तय

रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में पांचों डिवीजन को मिलाकर लगभग 78 हजार कर्मचारी हैं. इनमें सिर्फ धनबाद डिवीजन में 21873 कर्मचारी हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं पांचों डिवीजन मिलाकर जिस यूनियन को ज्यादा मत मिलेंगे, उसे ही मान्यता मिलेगी. ऐसे में मंगलवार की रात यूनियन के पदाधिकारी सभी क्षेत्र में लगातार कैंप किये हुए हैं और अपने पक्ष में वोट डालने को लेकर सोशल मीडिया व फोन से कर्मचारियों से संपर्क कर रहे हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव को लेकर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से लेकर आरपीएफ जवान व पदाधिकारियों की निगरानी में चुनाव कराया जायेगा. तीन दिन तक मतदान होने से रनिंग कर्मचारी भी आसानी से अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version