बलियापुर : 195 मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे 780 वॉलंटियर
In the Lok Sabha elections, 780 volunteers will be deployed at a total of 195 booths in Balliapur block. In this regard, a one-day training was given to the volunteers in the auditorium of the block office on Friday.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 12, 2024 8:26 PM
बलियापुर.
लोकसभा चुनाव में बलियापुर प्रखंड के कुल 195 बूथों पर 780 वॉलंटियर तैनात किये जायेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में वॉलंटियर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रत्येक बूथ के लिए 14 से 18 वर्ष तक के चार-चार वॉलंटियर्स का चयन किया गया है. वॉलंटियर मतदान केंद्र में शारीरिक रूप अक्षम मतदाताओं को सहायता प्रदान करेंगे. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान के दिन वॉलंटियर्स बूथों पर बीएलओ की देखरेख में कार्य करेंगे. मतदान सुगम एवं शांतिपूर्ण संचालन में अपनी भूमिका निभायेंगे. सभी वॉलंयिर्स को निर्वाचन विभाग की ओर से फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. प्रशिक्षण में वॉलंटियर्स, पर्यवेक्षक, बीएलओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद थे.