बालीडीह : टायर दुकान में अगलगी, 20 लाख का नुकसान

बालीडीह : बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के फेज तीन में स्थित झारखंड टार प्रोडक्ड नामक कंपनी में शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे आग लग गयी. बताया जाता है कि प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. कंपनी में केमिकल युक्त मेटेरियल होने के कारण आग बेकाबू हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 9:41 AM
बालीडीह : बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के फेज तीन में स्थित झारखंड टार प्रोडक्ड नामक कंपनी में शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे आग लग गयी. बताया जाता है कि प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. कंपनी में केमिकल युक्त मेटेरियल होने के कारण आग बेकाबू हो गयी.
डालिमया सीमेंट तथा झारखंड के फायर ब्रिगेड गाड़ी ने मिल कर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बादआग परकाबू पाया. कंपनी स्टाफ अजय कुमार ने बताया : आग लगने से कंपनी का जेनेरेटर, पैनल बोर्ड आदि कई सामान जलकर राख हो गया. इससे कंपनी को करीब बीस लाख का नुकसान हुआ है. बताते चलें कि आग को बुझाने में स्थानीय पंचायत के लोगों ने काफी मदद की. मौके पर ओपी प्रभारी सदानंद हेंब्रम, बालेश्वर सिंह राठौर, ज्ञानी सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version