आयोजन. संगत-पंगत में जुटे चित्रांश, एक-दूसरे के साथ मिल समाज की भलाई का काम करने का लिया संकल्प
नि:स्वार्थ भाव से सेवा कीजिए, मेवा मिलेगा : आरके सिन्हा न्यू टाउन हॉल में रविवार को कायस्थ समाज का संगत-पंगत कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इसमें बड़ी संख्या मेें समाज के लोगों ने भाग लिया़ इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे की मदद करने और समाज को आगे बढ़ाने की बात कही़ धनबाद : राज्य […]
नि:स्वार्थ भाव से सेवा कीजिए, मेवा मिलेगा : आरके सिन्हा
न्यू टाउन हॉल में रविवार को कायस्थ समाज का संगत-पंगत कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इसमें बड़ी संख्या मेें समाज के लोगों ने भाग लिया़ इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे की मदद करने और समाज को आगे बढ़ाने की बात कही़
धनबाद : राज्य सभा सदस्य आरके सिन्हा ने कहा कि अपने महापरिवार की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कीजिए. पुरानी कहावत भी है-सेवा करोगे तो मेवा मिलेगा. बस यही धारणा लेकर काम करते रहिए. श्री सिन्हा रविवार को यहां न्यू टाउन हॉल में संगत-पंगत कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि संगत-पंगत कोई संगठन नहीं है, बल्कि महापरिवार के लोगों को जोड़ने का कार्यक्रम है. हर जिले में साल में 12 बार जुटें अाैर एक-दूसरे को सहयोग करने के लिए विचार-विमर्श करें.
दहेज प्रथा को समाज के लिए कोढ़ बताते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि संगत-पंगत हर जगह सामूहिक विवाह करायेगा. वधुओं को काम की चीजें जैसे टीवी, फ्रीज व अन्य सामग्री दी जायेगी. जो लोग एमबीए, बी टेक सहित अन्य तरह की डिग्रियां लेकर बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी दिलायी जायेगी. इसके लिए बकायदा एक संस्था बनायी गयी है. उसमें बायोडाटा देने पर समाज के लोग ही उन्हें नौकरी देंगे.
इसके अतिरिक्त नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाला बनाने के लिए चित्रगुप्त मुद्रा बैंक की स्थापना की गयी है. रिजर्व बैंक से जैसे ही लाइसेंस मिल जायेगा वैसे ही बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक लोन दिये जायेंगे.
मेधावी बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्स्था की जायेगी. गरीब और बीमार लोगाें को हॉस्पिटलिटी की सुविधा भी समाज की ओर से प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दें, वे सुविधा उपलब्ध करायेंगे.
राज सिन्हा को मिले मंत्रिमंडल में स्थान : अमितेश
इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन समिति के संयोजक अमितेश सहाय ने कहा कि उन लोगों का उद्देश्य कोई संगठन खड़ा करना नहीं है न ही राजनीतिक दल से प्रभावित होकर उसकी आड़ मे कोई राजनीति करनी है. उन्होंने राज सिन्हा को मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग की. कहा कि सभी जाति के लाेगों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है तो सिर्फ कायस्थ जाति के लोग की उपेक्षा क्यों.
दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची से आयी मृणालिनी अखौरी ने एक से बढ़कर एक गजल प्रस्तुत की. इश्क कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है …., राजेश सिन्हा ने ओ मेरी जाेहरा जबीं तू अभी .., दीपाली ने चुरा लिया है तूने जो दिल को…, विश्वजीत श्रीवास्तव ने भोजपुरी गीत गाकर लोगों को झुमा दिया.
रखी चित्रगुप्त मंदिर की आधारशिला : खड़ेश्वरी मंदिर और हीरक प्वांइट पर चित्रगुप्त मंदिर निर्माण के लिए सांसद श्री सिन्हा ने आधारशिला रखी. खड़ेश्वरी मंदिर में शिलान्यास के मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केदार नाथ मित्तल, राजीव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. हीरक प्वांइट में प्रदीप मोहन सहाय ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में दी है.
नारायणा ने की सहयोग की पेशकश : कार्यक्रम के दौरान नारायणा के राेहित कुमार ने घोषणा की कि जो चित्रांश उनके यहां पढ़ना चाहेंगे उन्हें हर संभव मदद की जायेगी. कहा कि फी से लेकर अन्य तरह का सहयोग किया जायेगा.
इन्होंने भी किया संबोधित: कार्यक्रम को रूपेश सिन्हा, आशुतोष, अजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया. बाद में संजीव रंजन की देखरेख में छपी स्मारिका का लोकार्पण सांसद ने किया. साथ ही लोगों को सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम में ये भी थे : एनके कर्ण, आरएलदास, प्रभाकर प्रसाद, रीता लाला, माधुरी प्रसाद, दिलीप सिन्हा, राजीव सहाय, शक्ति लाला, विनोद सिन्हा, राज सिन्हा, विभाष सहाय, राजू लाल, रवि कांत प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, उपेंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी कांत प्रसाद, अरुण श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिन्हा, त्रिपुरारी बक्सी, दीपांकर, माधवेश कर्ण, नीरज कुमार सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, विशाल सहाय, सभापित कर्ण, रवि भूषण, प्रवीर कृष्णा, रमेश कुमार दास, अशोक लाल, पीके सहाय, सुधीर वर्मा, डॉ मेजर चंदन, डॉ नुपूर चंदन, राकेश श्रीवास्तव आदि.