किये बड़े-बड़े दावे अब काट रहे कन्नी

धनबाद : ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों ने गरमी से पहले तक बड़े-बड़े दावे किये, लेकिन थोड़ी सी गरमी क्या बढ़ी कन्नी काटने लगे हैं. अब वे या तो लोड बढ़ने की बात कर रहे हैं या फिर फोन उठाने से कतराने लगे हैं. रविवार को कोलाकुसमा के नजदीक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. हालांकि संबधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 6:55 AM

धनबाद : ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों ने गरमी से पहले तक बड़े-बड़े दावे किये, लेकिन थोड़ी सी गरमी क्या बढ़ी कन्नी काटने लगे हैं. अब वे या तो लोड बढ़ने की बात कर रहे हैं या फिर फोन उठाने से कतराने लगे हैं.

रविवार को कोलाकुसमा के नजदीक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. हालांकि संबधित क्षेत्र के जेइ सुजीत कुमार ने इससे इनकार किया और कहा कि गोविंदपुर के पदाधिकारियों से पूछिये. गोविंदपुर के कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ है. दुबारा कनीय अभियंता सुजीत कुमार से पूछने पर बताया कि कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश से पूछिये. रवि प्रकाश ने कहा कि पूछकर बताते हैं और फिर दुबारा उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.

इससे पहले सभी पदाधिकारियों ने दावा किया था कि इस बार गरमी में दिक्कत नहीं होगी. एक्शन प्लान बनाये गये हैं लेकिन अभी ही पूरी व्यवस्था चरमरा गयी है. विभाग के लोगों का कहना है कि एसी चलने के कारण लोड बढ़ गया है.
कोलाकुसमा में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग : शहर के कोलाकुसमा मे मारुति शोरूम के निकट आग लगने से पास के जंगल में भी आग लग गयी. बाद में अग्निशामक विभाग ने आग पर काबू पायी गयी. ऊर्जा विभाग के लोगों को देर शाम तक पता नहीं था.
गोविंदपुर में चार घंटे गुल रही बिजली : गोविंदपुर के आमाघाटा सब-स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली गुल रही. लोग गरमी से परेशान रहे.
कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद ने बताया कि दिन के 3.15 में खराबी आयी थी. बाद में एमआरटी को बुलाकर ठीक करवाया. शाम को साढ़े सात बजे बिजली आ गयी.
डीजीएमएस के निकट पेड़ पोल पर गिरा : डीजीएमएस के निकट तार पर पेड़ गिर जाने के कारण रोड जाम हो गया. बाद में लाइन काट कर पेड़ हटाया गया, तब जाकर लाइन ठीक करायी गयी. विभाग के लोग इसे भी बताने से बचते रहे.

Next Article

Exit mobile version