कोयला अधिकारी ने फांसी लगायी
धनबाद: बीसीसीएल के सीनियर इंजीनियर संजीव कुमार मिश्रा (50) ने सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव जब्त कर लिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मिश्रा बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में इंडस्ट्री इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. वह बिहार के दरभंगा जिला, थाना लहरियासराय, ग्राम […]
धनबाद: बीसीसीएल के सीनियर इंजीनियर संजीव कुमार मिश्रा (50) ने सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव जब्त कर लिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मिश्रा बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में इंडस्ट्री इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. वह बिहार के दरभंगा जिला, थाना लहरियासराय, ग्राम पतरो के रहने वाले थे. उनके पिता अखिलेश्वर मिश्रा गांव पर ही रहते हैं. घटना के बाद पत्नी कविता कुमारी रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी. दंपती को दो बेटियां पहल (7) व पियू (5) है.
अवसाद में थे! : संजीव कुमार मिश्रा हाउसिंग कॉलोनी में रूपेश कुमार के मकान में किराये पर रहते थे. बताया जाता है कि वह कुछ दिनों से अवसाद में थे. आज दोपहर को घर में भोजन कर अपने कमरे में चले गये. पत्नी घर के काम में लग गयी. दोनों बेटियां खेलने में व्यस्त हो गयीं. शाम चार बजे के आस-पास पत्नी ने कमरा खुलवाने के लिए आवाज लगायी, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया.
आस-पड़ोस के लोग आये और किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर गये तो देखा कि मिश्रा की लाश लुंगी के फंदे से पंखे से झूल रही है. पुलिस को सूचना दी गयी. मां को रोता देख दोनों बच्चियां भी रोने लगी. पड़ोसियों ने उन्हें बगल के घर में भेज दिया.