बरटांड़ में नगर निगम के ट्रीपर में लगी आग
धनबाद : बरटांड़ बस स्टैंड में बुधवार की शाम झाड़ी में आग लग गयी. आग वहां खड़े नगर निगम के ट्रीपर भी चपेट में आ गये. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इधर, मोमको मोड़ के समीप झाड़ी में भी दोपहर को आग लग गयी थी. मेमको मोड़ के समीप ही वेरीटो कार में […]
धनबाद : बरटांड़ बस स्टैंड में बुधवार की शाम झाड़ी में आग लग गयी. आग वहां खड़े नगर निगम के ट्रीपर भी चपेट में आ गये. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
इधर, मोमको मोड़ के समीप झाड़ी में भी दोपहर को आग लग गयी थी. मेमको मोड़ के समीप ही वेरीटो कार में भी आग लग गयी थी. इसकी सूचना पाकर दोनों ही जगह दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.