17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई अवसरवादी लोग भी ले रहे आप की सदस्यता

धनबाद: सिविल सोसाइटी की मंगलवार को गांधी सेवा सदन में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उनका संगठन राजनीति में ईमानदारी, सादगी और शुचिता की हिमायती है. अध्यक्षता विजय झा ने की. वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल आंदोलन के गर्भ से निकली आम आदमी पार्टी (आप) को सिविल सोसाइटी देश में राजनीतिक […]

धनबाद: सिविल सोसाइटी की मंगलवार को गांधी सेवा सदन में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उनका संगठन राजनीति में ईमानदारी, सादगी और शुचिता की हिमायती है. अध्यक्षता विजय झा ने की.

वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल आंदोलन के गर्भ से निकली आम आदमी पार्टी (आप) को सिविल सोसाइटी देश में राजनीतिक परिवर्तन के औजार के रूप में देखती है. राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, वंशवाद, सांप्रदायिकता, जातिवाद से त्रस्त देश के नागरिक भी ‘आप’ को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. आप का असर दूसरे राजनीतिक दलों और सरकारों पर पड़ने लगा है. राजनीति की नयी बयार का सिविल सोसाइटी स्वागत करती है.

वक्ताओं ने कहा कि इस पार्टी से बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन इसकी लोकप्रियता के बाद कोयलांचल में जो छीना झपटी, हिंसा और गुटबाजी सामने आयी है, इससे जनता नाउम्मीद हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि कोयलांचल की राजनीति में व्याप्त माफिया संस्कृति का असर आप पर भी होने लगा है. आप में शामिल दबंग तत्वों द्वारा अपनी ही पार्टी के सदस्य एक युवक के साथ सरेआम पिटाई की घटना घोर निंदनीय है.
आप की लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए कई अवसरवादी, संदिग्ध चरित्र के लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. यह आप के लिए खतरे की घंटी है. सिविल सोसाइटी लोक सभा चुनाव में खड़े होने वाले सभी दलों के चरित्र को ईमानदारी, शुचिता, सादगी और आचरण की कसौटी पर परखेगी. इस कसौटी पर खरा उतरने के लिए सिविल सोसाइटी सदस्यता अभियान चलायेगी. बैठक में डॉ बालेश्वर चौधरी, कंसारी मंडल, अशोक वर्मा, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, गौतम मंडल, राणा सच्चिदानंद सिंह,शमीम अहमद, प्रशांत पांडेय, गुप्तेश्वर मिश्र, बनखंडी मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें