स्वच्छ शहर बनाने के लिए मिथिला पेंटिंग नाकाफी
धनबाद. स्वच्छता को लेकर नगर निगम जोरदार आंदोलन चला रहा है. लोगों से स्वच्छ शहर बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील कर रहा है. सरकारी जमीन पर मिथिला पेंटिंग के माध्यम से लोगों स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. बावजूद लुबी सर्कुलर रोड में बने मिथिला पेंटिंग के सामने ही कूड़े का ढेर […]
धनबाद. स्वच्छता को लेकर नगर निगम जोरदार आंदोलन चला रहा है. लोगों से स्वच्छ शहर बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील कर रहा है. सरकारी जमीन पर मिथिला पेंटिंग के माध्यम से लोगों स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. बावजूद लुबी सर्कुलर रोड में बने मिथिला पेंटिंग के सामने ही कूड़े का ढेर लगा है.
यह वीआइपी रोड कहा जाता है. यहां से डीसी, एसएसपी सहित बड़े-बड़े हाकिम गुजरते हैं. इसके बावजूद पिछले दो दिनों से यहां कचरा का अंबार लगा है. न तो निगम को इसकी चिंता है और न एनजीओ को. सफाई के नाम पर लूट-खसोट का सिलसिला जारी है. वर्ष 2010 में बोर्ड का गठन हुआ. इसके बाद से ही लेबर घोटाला का मामला सामने आता रहा है. अब तक निगम ने कोई फुलप्रूफ प्लानिंग नहीं की. पार्षद से अधिकार छीन सुपरवाइजर को दिया. लेकिन व्यवस्था में परिवर्तन नहीं दिख रहा है.