स्थानीय नीति पर मायुमो ने सीएम का पुतला फूंका
धनबाद : स्थानीय नीति के खिलाफ मार्क्सवादी युवा मोरचा के सदस्यों ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. मोरचा के जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि यह स्थानीय नीति झारखंड के शहीदों का अपमान है. उन्होंने स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान को आधार बनाने की मांग […]
धनबाद : स्थानीय नीति के खिलाफ मार्क्सवादी युवा मोरचा के सदस्यों ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौर
पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया.
मोरचा के जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि यह स्थानीय नीति झारखंड के शहीदों का अपमान है. उन्होंने स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान को आधार बनाने की मांग की. मौके पर दशानन प्रमाणिक, अजय चौहान, राजेश चौहान, देवन प्रमाणिक, मंटु महतो, निरंजन महतो, मणिलाल महतो, मदन, राजू रवानी, राधेश्याम महतो, शंभु महतो, रमेश सिंह व रवि आदि शामिल थे.