एसआइएस गार्ड के जब्त 8 हथियारों के लाइसेंस जाली

पुलिस द्वारा निजी सुरक्षा गार्ड कंपनी एसआइएस की जामाडोबा पूरनाडीह कैंप से जब्त आठ गनों के लाइसेंस जाली निकले हैं. बताया गया था कि इन गनों के लाइसेंस जम्मू के उधमपुर से बनाये गये हैं. इसकी जांच के लिए पुलिस जम्मू गयी थी. जहां पता चला कि संबंधित नंबर का लाइसेंस जम्मू से जारी ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 3:26 AM

पुलिस द्वारा निजी सुरक्षा गार्ड कंपनी एसआइएस की जामाडोबा पूरनाडीह कैंप से जब्त आठ गनों के लाइसेंस जाली निकले हैं. बताया गया था कि इन गनों के लाइसेंस जम्मू के उधमपुर से बनाये गये हैं. इसकी जांच के लिए पुलिस जम्मू गयी थी. जहां पता चला कि संबंधित नंबर का लाइसेंस जम्मू से जारी ही नहीं हुआ था.

धनबाद : पुलिस नागालैंड से जारी दो अन्य गनों के लाइसेंस की जांच के लिए वहां जायेगी. वहीं एक गन का लाइसेंस नावादा से जारी हुआ है़ इसकी भी जांच की जायेगी. धनबाद से जारी दो गन के लाइसेंस सही पाये गये हैं. अब पुलिस जाली लाइसेंस धारकों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है. पुलिस संबंधित गनमैन को ढूंढ रही है.
एफआइआर दर्ज करने की तैयारी
संगठित गिरोह सक्रिय
आसनसोल व धनबाद में संगठित गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के लोग पैसे लेकर गन का लाइसेंस दूसरी जगह से बनवाकर देते हैं. गनमैन निजी सुरक्षा कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. अधिकांश गन मैन को लाइसेंस जाली होने का पता भी नहीं है. पूर्व में पुलिस ने एमपीएल से दर्जनों गन मैन की बंदूक जब्त कर जाली लाइसेंस का खुलासा किया था़
क्या है मामला
पुलिस की स्पेशल टीम ने भौंरा पुलिस के साथ जामाडोबा पूरनाडीह में छापामारी कर एसआइएस के कैंप से 13 गन जब्त किया था. भौंरा पुलिस ने जब्त गनों के लाइसेंस धारकों को तलब किया था. आठ लाइसेंस जम्मू उधमपुर से, दो नागालैंड से, एक नावादा व दो धनबाद जिला से निर्गत थे. पुलिस जांच में उधमपुर से निर्गत लाइसेंस जाली निकले़

Next Article

Exit mobile version