जांच के लिए पंहुची डीजीएमएस टीम का विरोध
पुटकी : मजदूर की मौत के मामले में सोमवार को पुटकी बलिहारी परियोजना कोलियरी पहुंची डीजीएमएस की टीम को मजदूरों का भारी विरोध झेेलना पड़ा. विरोध को देखते हुए टीम वहां से हटकर पीबी एरिया कार्यालय चली गयी. सोमवार को जैसे ही टीम के पहुंचने की खबर मिली मजदूर आक्रोशित हो गए. सभी कार्यालय के […]
पुटकी : मजदूर की मौत के मामले में सोमवार को पुटकी बलिहारी परियोजना कोलियरी पहुंची डीजीएमएस की टीम को मजदूरों का भारी विरोध झेेलना पड़ा. विरोध को देखते हुए टीम वहां से हटकर पीबी एरिया कार्यालय चली गयी. सोमवार को जैसे ही टीम के पहुंचने की खबर मिली मजदूर आक्रोशित हो गए. सभी कार्यालय के मुख्यद्वार के समीप पहुंचकर डीजीएमएस एवं प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पिछले माह चानक की सीढ़ी से गिरकर अशोक मिश्र (फीटर) की मौत के बाद टीम यहां जांच के लिए पहुंची थी़
संयुक्त मोर्चा के नेताओं का कहना था कि सोमवार को यहां घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद जितेंद्र पासवान (फौरमैन) को पूछताछ के लिए कोलियरी प्रबंधन ने बुलाया था. नेताओं ने आरोप लगाया कि किसी भी खान दुर्घटना के बाद जांच के नाम पर डीजीएमएस व प्रबंधन मजदूरों को मानिसक रूप से प्रताड़ित करता है. इससे मजदूर तनाव में रहते हैं. पूछताछ के नाम पर मजदूरों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो मोर्चा डीजीएमएस व कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा. इधर कोलियरी मैनेजर एके सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हुई एक कर्मचारी की मौत मामले में डीजीएमएस की टीम जांच के लिए आयी थी़ प्रदर्शन करने वालों में रामनाथ सिंह, अक्षयवर प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, मनोज राम, ताराचंद यादव, विजय पासवान, दिवाकर महतो, गणेश यादव, महेश दुसाध, कृष्णा दुबे, अरुण सिंह आदि शामिल थे.