आदिवासियों की भूमि पर कब्जा के खिलाफ धरना
धनबाद : आदिवासियों की जमीन पर कब्जा के विरोध में सोमवार को सिमलाटांड़ के ग्रामीणों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. ग्रामीणों ने कहा कि सिमलाटांड़ में लगभग छह एकड़ जमीन धार्मिक स्थान के नाम से बुजुर्गों ने कई पीढ़ियों से छोड़ रखी है़ भू-माफिया उस पर कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में […]
धनबाद : आदिवासियों की जमीन पर कब्जा के विरोध में सोमवार को सिमलाटांड़ के ग्रामीणों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. ग्रामीणों ने कहा कि सिमलाटांड़ में लगभग छह एकड़ जमीन धार्मिक स्थान के नाम से बुजुर्गों ने कई पीढ़ियों से छोड़ रखी है़ भू-माफिया उस पर कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में छह माह पूर्व ही डीसी,
एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ और थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रशासन जल्द जमीन की नापी करा कर ठोस उपाय निकाले अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. धरना में संजय सोरेन, महेश्वर किस्कू, रामबली सोरेन, रामचंद्र सोरेन, रामचंद्र मरांडी, सुंदर, मोतीलाल मरांडी, दुर्योधन सोरेन आदि थे.