पानी दो, शराब बंद कर
धनबाद : जल संकट का निदान, बिहार के तर्ज पर झारखंड में शराबबंदी समेत विभिन्न मांगों को लेकर जनता दल यू ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने की. संचालन युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने […]
धनबाद : जल संकट का निदान, बिहार के तर्ज पर झारखंड में शराबबंदी समेत विभिन्न मांगों को लेकर जनता दल यू ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने की. संचालन युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि धनबाद जिले में पानी की घोर किल्लत है. जबकि संसाधन बहुत है. लेकिन राज्य सरकार की इच्छा शक्ति में कमी है,
जिससे पानी का घोर संकट खड़ा हो गया है. जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि धनबाद में बिजली का घोर संकट है. बिजली में अविलंब सुधार लाया जाये नहीं तो जदयू बाध्य होकर आंदोलन करेगा. प्रदेश प्रधान महासचिव जेपी सिंह ने कहा कि मैथन जलापूर्ति योजना को धनबाद में धरातल पर उतारने का कार्य जलेश्वर महतो ने किया,
लेकिन धनबाद के प्रशासन द्वारा सही रख-रखाव नहीं करने के कारण यह योजना पूरी तरह से विफल हो गयी. युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने कहा कि राज्य सरकार की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है. धरना में रंगनायिका बोस, सुशील कुमार सिंह, रामस्वरूप यादव, जेपी सिंह, राहुल महतो, विकास सिंह, अजय पासवान, प्रताप रवानी, नौशाद आलम, शमीम अख्तर, खुर्शीदा परवीन, राज कुमार महतो, असलम मंसूरी आदि उपस्थित थे.