14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म,आरोपी गया जेल

झरिया : भागा चार नंबर की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची(10) के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी बनियाहीर दो नंबर निवासी रवींद्र मिश्रा (60)को झरिया पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग बच्ची को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए धनबाद कोर्ट भेजा. पीड़िता की मां की लिखित शिकायत पर झरिया थाना […]

झरिया : भागा चार नंबर की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची(10) के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी बनियाहीर दो नंबर निवासी रवींद्र मिश्रा (60)को झरिया पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग बच्ची को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए धनबाद कोर्ट भेजा.

पीड़िता की मां की लिखित शिकायत पर झरिया थाना में आरोपी रवींद्र मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. अपने आवेदन में पीड़िता की मां ने कहा है कि वह लोगों के घरों में चौका बर्तन का काम करती है. वह 18 अप्रैल को भागा चार नंबर में चौका बर्तन करने गयी थी. घर में नवालिग पुत्री व छोटा पुत्र अकेले थे. इसी बीच आरोपी रवींद्र मिश्रा घर में पहुंचा. छोटा बेटा को चॉकलेट खाने के लिए दो रुपया देकर घर से बाहर भेज दिया. नाबालिग बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
जब चौका बर्तन कर घर लौटी तो पुत्री को उदास बैठा देखा. उससे पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. दूसरे दिन बच्ची की तबीयत खराब हो गयी. जब दबाव देकर पूछा तो उसने रोते हुए सारी घटना की जानकारी दी. शिकायत मिलने के बाद झरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें