सैनिक सम्मेलन में डीजी ने सुनी जवानों की समस्याएं

धनबाद : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित सैनिक सम्मेलन में एक-एक कर सीआइएसएफ के अधिकारियों व बल के जवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. महानिदेशक श्री सिंह ने जवानों की समस्या पर अविलंब पहल करने की बात कही है. इससे पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:46 AM

धनबाद : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित सैनिक सम्मेलन में एक-एक कर सीआइएसएफ के अधिकारियों व बल के जवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. महानिदेशक श्री सिंह ने जवानों की समस्या पर अविलंब पहल करने की बात कही है. इससे पूर्व बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. डीआइजी कार्यालय पहुंच डीजी श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की.

मीटिंग के दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में आइजी अनिल कुमार व डीआइजी यूके सरकार के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे. मीटिंग के पश्चात महानिदेशक बोकारो के लिए रवाना हो गये.

डीजी ने देखी लांगवाल माइनिंग : डीजी सुरेंद्र सिंह ने बीसीसीएल के मुनीडीह का खदान में अत्याधुनिक तरीके से हो रही कोयला खनन को देखा. उनके साथ उनकी पत्नी आैर डीआइजी भी थे.

Next Article

Exit mobile version