बकायेदारों के खिलाफ को-ऑपरेटिव बैंक सख्त
छह बकायेदारों को नोटिस, संपत्ति की होगी नीलामी धनबाद : बैंक से लोन लेकर चुकता नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उनकी संपत्ति जब्त करने के साथ उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार की गयी है. प्रथण चरण में को-ऑपरेटिव बैंक ने ऐसे छह बड़े बकायेदारों के खिलाफ सरफेसी […]
छह बकायेदारों को नोटिस, संपत्ति की होगी नीलामी
धनबाद : बैंक से लोन लेकर चुकता नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उनकी संपत्ति जब्त करने के साथ उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार की गयी है.
प्रथण चरण में को-ऑपरेटिव बैंक ने ऐसे छह बड़े बकायेदारों के खिलाफ सरफेसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया है. धारा 13(2) एवं 13(13) के तहत उनकी संपत्ति की नीलामी की जायेगी.
निम्न बकायेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई : पुष्कर कुमार राय (9.7 लाख), सीताराम राय (10.16 लाख), नीलम कंस्ट्रक्शन (19.04 लाख), शिवशंकर गारमेंट्स ( 23.08 लाख), मेसर्स मकराना मार्बल ( 1.74 लाख), मेसर्स चांदनी (9.74 लाख).