18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी हो : जलेश्वर

धनबाद : जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा है कि बिहार की तरह झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी लागू हो. झारखंड के 94 प्रतिशत विधायक शराबबंदी के पक्ष में हैं. जनता खासकर ग्रामीण महिलाएं शराब के खिलाफ गोलबंद हो रही हैं. जनहित में मुख्यंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. अविलंब […]

धनबाद : जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा है कि बिहार की तरह झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी लागू हो. झारखंड के 94 प्रतिशत विधायक शराबबंदी के पक्ष में हैं. जनता खासकर ग्रामीण महिलाएं शराब के खिलाफ गोलबंद हो रही हैं. जनहित में मुख्यंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. अविलंब कैबिनेट की बैठक बुला शराबबंदी का आदेश जारी करना चाहिए. श्री महतो बुधवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर जदयू नेता केबी सहाय, सुशील कुमार सिंह, राम स्वरुप यादव, रंगनायिका बोस, पिंटू कुमार सिंह व जिला अध्यक्ष राजू कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

जल संकट पर जनप्रतिनिधि संवेदनहीन: झारखंड में मंत्री रहते मैथन जलापूर्ति योजना शुरू करने वाले जलेश्वर ने कहा कि सरकार व प्रशासन की इच्छाशक्ति की कमी के कारण धनबाद में जल संकट है. जनप्रतिनिधि एक पखवारे से अधिकारियों के साथ बैठक कर सिर्फ रणनीति बनाने में लगे हैं. परिणाम शून्य है. धनबाद में जमीन के नीचे पर्याप्त पानी है. पानी को निकाल लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. बीसीसीएल अंडरग्राउंड पानी की आपूर्ति कर सकती है.
जल संकट को देखते हुए तत्काल जिला प्रशासन को टैंकर से प्रभावित क्षेत्रों में सप्लाई करनी चाहिए. सूबे में मंत्री रहते उन्होंने मैथन जलापूर्ति समेत कई योजनाएं को धरातल पर उतारा. धनबाद शहर में मैथन का पानी आ रहा है. ग्रामीण जालपूर्ति योजनाओं के मेंटेनेंस के लिए वर्षों से राशि नहीं दी जा रही है. दर्जनों ग्रामीण जालपूर्ति योजनाएं बंद पड़ी है. एकड़ा, महुदा, बरोरा, बगरा, धर्माबांध, जमुआ जलापूर्ति योजनाओं का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. जनप्रतिनिधि संवेदनहीन बने हुए हैं. कतरास में गंभीर जल संकट है.
पिंटू की जदयू में वापसी: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार का निष्कासन वापस ले लिया गया है. पिंटू जदयू परिवार के हैं. वह पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे.
घोषणाओं की सरकार
पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है. कॉरपोरेट व पूंजीवािदयों के हित में सरकार काम कर रही है. चारों ओर भ्रष्टाचार है. प्रखंड से लेकर सरकार के मुखिया के ऑफिस तक भ्रष्टाचार है. सरकार के संरक्षण में सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा मिला है. सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
नीतीश कुमार मई में धनबाद आयेंगे
जलेश्वर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मई में झारखंड आनेवाले हैं. वह शराबबंदी के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे. राज्य कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला कार्यक्रम धनबाद में कराने का निर्णय लिया है. पार्टी का एक शिष्टमंडल पटना जाकर नीतिश कुमार से मिलकर धनबाद कायर्क्रम की मंजूरी लेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel