रंगदारी व अश्लील मैसेज भेजने की एफआइआर

धनबाद : तेतुलतल्ला रेलवे कॉलोनी निवासी बादल गौतम के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में रंगदारी, धमकी और अश्लील मैसेज देने की एफआइआर दर्ज की गयी है. जय राजगढ़िया की पत्नी संगीता राजगढ़िया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. संगीता ने एसएसपी से मिलकर बादल की शिकायत की थी. संगीता का आरोप है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 5:38 AM

धनबाद : तेतुलतल्ला रेलवे कॉलोनी निवासी बादल गौतम के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में रंगदारी, धमकी और अश्लील मैसेज देने की एफआइआर दर्ज की गयी है. जय राजगढ़िया की पत्नी संगीता राजगढ़िया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. संगीता ने एसएसपी से मिलकर बादल की शिकायत की थी. संगीता का आरोप है कि पति से परिचय रहने के कारण बादल घर आता-जाता था. घर में उसका व्यवहार अशिष्ट देखकर उसने संबंध तोड़ लिया. साजिश कर कतरास के तत्कालीन थानेदार से मिलकर बोरिक पाउडर को ब्राउन सुगर कहकर पकड़वा जेल भिजवा दिया था.

एफएसएल जांच में ब्राउन सुगर नहीं निकला. इसी आधार पर पति को जमानत मिल चुकी है. बादल अपने को राजनेता व अधिकारियों का करीबी होने का धौंस दिखाकर 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहा है. बैंक मोड़ निवासी महिला का आरोप है कि बादल पैसे नहीं देने पर पति को फिर से केस में फंसा देने की धमकी दे रहा है. महिला ने बादल पर अपने व बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत पुलिस में की है. आरोप है कि बादल मोबाइल फोन से अश्लील मैसेज व धमकी भेज रहा है.

Next Article

Exit mobile version