सिटी सेंटर में एक और फ्लैट का ताला टूटा
कुछ नहीं मिला तो पैंट ले गये चोर धनबाद : सिटी सेंटर के पांचवे तल्ले पर रूम नंबर 501 के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया. गुरुवार को दोपहर 12 बजे साफ-सफाई करने आयी नौकरानी रुबी दास ने जब ताला टूटा देखा तो उसने फ्लैट के मालिक असलम खान को फोन पर इसकी सूचना […]
कुछ नहीं मिला तो पैंट ले गये चोर
धनबाद : सिटी सेंटर के पांचवे तल्ले पर रूम नंबर 501 के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया. गुरुवार को दोपहर 12 बजे साफ-सफाई करने आयी नौकरानी रुबी दास ने जब ताला टूटा देखा तो उसने फ्लैट के मालिक असलम खान को फोन पर इसकी सूचना दी. असलम वराणसी में थे उन्होंने अपने केयरटेकर मो वसीम अख्तर को मामले की जानकारी दी. वसीम सूचना पाकर फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि अंदर कमरे में दो अलमीरा का लॉक चाड़ कर तोड़ा गया था.
अंदर रखे सारे कागजात बिखरे पड़े थे. रूम से एक जिंस का पैंट गायब था जो वसीम का था. फ्लैट कोयला व्यवसायी असलम खान ने किराये पर रखा है. असलम ज्यादातर वाराणसी में ही रहते हैं. यहां उनके कारोबार की देख भाल वसीम करते हैं जो पुराना रेलवे स्टेशन के रहने वाले हैं. घटना की सूचना धनबाद पुलिस को दी गयी.
धनबाद थाना इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. फ्लैट में कुछ नहीं था. वसीम ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ जाने से वह फ्लैट पर नहीं गया. पुलिस को अनुमान है कि उस कमरे का ताला भी बुधवार को ही टूटा होगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है. सूचना पाकर बैंकमोड़ थानेदार अशोक कुमार, धनसार थानेदार शमीम अहमद खान, भूली थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन की. विदित हो कि फ्लैट नंबर 203 (सेकेंड फ्लोर) में बुधवार को दिनदहाड़े डेढ़ बजे नकद समेत 10 लाख की संपत्ति चोरी हो गयी थी.