बाइकर्स ने बेकारबांध में महिला की चेन झपटी

धनबाद : बेकारबांध में शनिवार को बाइकर्स ने दिनदहाड़े एक महिला की चेन झपट ली. काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार अपराधी भागने में सफल रहा. महिला का नाम अर्पणा मुखर्जी (पति प्रवीर कुमार मुखर्जी, मटकुरिया) है. महिला अपने पति के साथ बाइक से बेकारबांध इकांत अपार्टमेंट में परिचित के पास आयी थी. अपार्टमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 8:53 AM
धनबाद : बेकारबांध में शनिवार को बाइकर्स ने दिनदहाड़े एक महिला की चेन झपट ली. काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार अपराधी भागने में सफल रहा. महिला का नाम अर्पणा मुखर्जी (पति प्रवीर कुमार मुखर्जी, मटकुरिया) है. महिला अपने पति के साथ बाइक से बेकारबांध इकांत अपार्टमेंट में परिचित के पास आयी थी.
अपार्टमेंट के गेट पर दिन के साढ़े नौ बजे जैसे ही पति ने बाइक रोकी कि विपरित दिशा से बाइकर्स आया और गाइक से उतर रही महिला की चेन झपट कर भाग निकला. दंपती शोर मचाते रह गये. बाइकर्स बेकारबांध की ओर चला गया. महिला के पति शिकायत लेकर 10 बजे दिन धनबाद थाना गये. थाना में ओडी अफसर ने सिरिस्ता भेजा. वहां से फिर वह ओडी अफसर के समीप आये. कागज देकर केस लिखने को कहा गया. लेकिन पीड़ित पक्ष केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिये बिना लौट गया. प्रवीर का कहना है कि तीन भर सोने की चेन थी. अब केस करने से क्या फयदा. बेवजह पुलिस व कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ेगा.
जय प्रकाश नगर में 15 अप्रैल की शाम एरिगेशन डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर दिनेश त्रिपाठी की पत्नी गायत्री त्रिपाठी की चेन झपट ली गयी थी. चेन झपट काला पल्सर सवार बाइकर्स बेकारबांध की अोर भाग निकले. महिला ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version