मनोज कृष्ण धनबाद के नये डीआरएम
धनबाद : मनोज कृष्ण अखौरी धनबाद के डीआरएम बनाये गये हैं. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. वर्तमान में श्री अखौरी रेलवे बोर्ड में ईडीटीटी/ एफ के पद पर कार्यरत हैं. जबकि, धनबाद के डीआरएम बीबी सिंह का तबादला संबंधी आदेश अभी जारी नहीं हुआ है. आधिकारिक […]
धनबाद : मनोज कृष्ण अखौरी धनबाद के डीआरएम बनाये गये हैं. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. वर्तमान में श्री अखौरी रेलवे बोर्ड में ईडीटीटी/ एफ के पद पर कार्यरत हैं. जबकि, धनबाद के डीआरएम बीबी सिंह का तबादला संबंधी आदेश अभी जारी नहीं हुआ है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सोमवार तक स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी हो जायेगा.विदित हो कि बीबी सिंह के कार्यकाल में धनबाद रेल मंडल ने लोडिंग में रिकॉर्ड कायम किया है.