निरसा से जुड़े साइबर क्राइम के तार, 10 युवक हिरासत में

निरसा : साइबर क्राइम का तार निरसा से भी जुड़ गया है. एसएसपी द्वारा गठित एसओजी टीम रविवार को निरसा थाना क्षेत्र के नॉर्थ लायकडीह के समीप एक दुकान में बैठे पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पांचों युवक पिठाकियारी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस पूरे मामले में गोपनीयता बरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 5:29 AM

निरसा : साइबर क्राइम का तार निरसा से भी जुड़ गया है. एसएसपी द्वारा गठित एसओजी टीम रविवार को निरसा थाना क्षेत्र के नॉर्थ लायकडीह के समीप एक दुकान में बैठे पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पांचों युवक पिठाकियारी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस पूरे मामले में गोपनीयता बरत रही है. पुलिस चार युवकों को निरसा थाना में रखकर पूछताछ कर रही है, जबकि एक युवक को साथ में लेकर निरसा के अलावा कालूबथान क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.

शनिवार की देर रात गोपालगंज क्षेत्र से भी चार-पांच युवकों को हिरासत में लेकर धनबाद में पूछताछ हो रही है. छापेमारी में एसओजी के अलावा अन्य राज्यों की भी पुलिस शामिल है. बताया जाता है कि गोपालगंज क्षेत्र से पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर ही पिठाकियारी में छापेमारी की गयी.
अत्याधुनिक मशीनों से लैस है टीम : जानकारी अनुसार एसओजी टीम के साथ टेक्निकल सेल के अधिकारी अत्याधुनिक मशीन के साथ चल रहे हैं. साइबर क्राइम में उपयोग लाये गये मोबाइल का इएमआइ व सीम नंबर के आधार पर लोकेशन का पता कर छापेमारी की जा रही है.
ग्रामीण पहुंचे थाना : पांच लोगों को हिरासत में लिये जाने की सूचना के बाद पिठाकियारी गांव के काफी संख्या में महिला-पुरुष थाना के बाहर भीड़ लगाये हुए हैं. ग्रामीणों के समर्थन में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि भी थाना पहुंचे. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की मॉनीटरिंग स्वयं एसएसपी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version