तोपचांची झील के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 40 लाख रुपये
सलमान खुर्शीद लड़ेंगे नगर निगम का केस धनबाद : बीसीसीएल होल्डिंग मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी. डीएन पटेल की अदालत में 252 करोड़ होल्डिंग टैक्स मामले की सुनवाई सोमवार को थी. बीसीसीएल की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा ने पैरवी की. वहीं नगर निगम की ओर से समय मांगा गया. […]
सलमान खुर्शीद लड़ेंगे नगर निगम का केस
धनबाद : बीसीसीएल होल्डिंग मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी. डीएन पटेल की अदालत में 252 करोड़ होल्डिंग टैक्स मामले की सुनवाई सोमवार को थी. बीसीसीएल की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा ने पैरवी की. वहीं नगर निगम की ओर से समय मांगा गया. इस पर हाइ कोर्ट ने 16 मई का समय दिया है. इधर, नगर निगम होल्डिंग टैक्स मामले के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सलमान खुर्शीद को लाने पर विचार कर रहा है. मेयर ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने निगम की ओर से केस लड़ने पर अपनी सहमति दे दी है. 16 मई को वह हाइ कोर्ट आयेंगे और निगम की ओर से पैरवी करेंगे.