अभियान. शहरी क्षेत्र में आठ टीमों ने अलग-अलग वार्डों में लिया जायजा
धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 16 वार्डों में स्थित 70 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों की औचक जांच मंगलवार को की गयी. इस दौरान कहीं बड़ी गड़बड़ी पकड़ में नहीं आयी.
धनबाद : उपायुक्त केएन झा के निर्देश पर गठित आठ टीमों ने आज एक साथ विभिन्न वार्डों में जांच शुरू की. हर टीम ने औसतन छह से दस पीडीएस दुकानों की जांच की. देर शाम तक टीमों द्वारा जांच रिपोर्ट जमा करने का सिलसिला जारी था. डीसी के अनुसार किसी क्षेत्र से कोई बड़ी अनियमितता नहीं मिली है. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिस दुकान में भी गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान आगे भी चलाया जायेगा.
कौन-कौन थे टीम में : छापामारी टीम का नेतृत्व वरीय अधिकारी कर रहे थे. हर टीम में चार सदस्य थे. एसी सत्येंद्र कुमार ने पहली टीम का नेतृत्व किया.अपर नगर आयुक्त विजय कुमार गुप्ता को दूसरी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीएन मिश्र को तीसरी, डीएलएओ एजाज अनवर को चौथी, डीएसओ सादात अनवर को पांचवी, धनबाद बीडीओ जितेंद्र यादव को छठी, कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप को सातवीं तथा डीटीओ रवि राज शर्मा को आठवीं टीम के नेतृत्व का जिम्मा मिला था. हालांकि, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीएन मिश्र एवं धनबाद बीडीओ खुद नहीं जा पाये थे. ज्यादातर टीम ने झरिया अंचल की पीडीएस दुकानों की जांच की.
केंदुआ : उपायुक्त के निर्देश पर गठित जांच टीम ने मंगलवार को वार्ड 11 व वार्ड 12 के 13 जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की. जांच टीम ने बताया की जांच के दौरान किसी जनवितरण की दुकान की सूचना पट्ट में गड़बड़ी पायी गयी. कोई दुकान संचालक राशन बांटने की बजाय साइकिल का पंक्चर बनाता मिला. जबकि कठगोला स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कामेश्वर यादव पर कुछ कार्डधारियों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया. कहा कि सभी की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. जांच टीम में को-ऑपरेटिव पदाधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद, एमआे एसएन पाठक व विजय राय थे.
