पुलिसवाला बनकर 80 हजार रुपयेे की ठगी

धनबाद : बैंक मोड़ में बाइक सवार एक व्यक्ति ने मंगलवार की शाम थाना का बड़ा बाबू बनकर गिरिडीह के युवकों से 80 हजार रुपये ठग लिये. गिरिडीह लछुडीह निवासी जसीमुद्दीन ने बैंक मोड़ थाना में एफआइअार दर्ज करायी है. गिरिडीह से जसीमुद्दीन अपने भाई के साथ भागा पिताजी के पास जा रहा था. पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 5:46 AM

धनबाद : बैंक मोड़ में बाइक सवार एक व्यक्ति ने मंगलवार की शाम थाना का बड़ा बाबू बनकर गिरिडीह के युवकों से 80 हजार रुपये ठग लिये. गिरिडीह लछुडीह निवासी जसीमुद्दीन ने बैंक मोड़ थाना में एफआइअार दर्ज करायी है. गिरिडीह से जसीमुद्दीन अपने भाई के साथ भागा पिताजी के पास जा रहा था. पास में 80 हजार रुपये थे. बिरसा चौक के समीप शाम छह बजे एक बाइक सवार व्यक्ति ने दोनों भाइयों को रोका और खुद को पुलिस का बड़ा बाबू बताया.

चेतावनी देते हुए कथित बड़ा बाबू ने कहा कि जाली नोट का धंधा करते हो. इसके बाद बाइक के साथ दोनो भाइयों को टेलीफोन एक्सचेंज रोड के निमार्णाधीन भवन में ले गया. पैसे लेकर जांच करने लगे. जसीमुद्दीन ने कहा कि आप बड़ा बाबू हैं तो परिचय दिखायें. तो धमकी दी गयी.

पैसे लेकर दोनों भाइयों को सादा कागज व रेवन्यू स्टांप लाने को भेज दिया गया. कथित बड़ा बाबू ने कहा कि पैसा जाली नहीं, सही है. वापस कर देंगे. दोनों भाइयों को बारी-बारी से भेजकर पैसे लेकर चलते बना. दोनों भाई आये तो बड़ा बाबू गायब मिले.

Next Article

Exit mobile version