प्रभारी को शोकॉज, शिक्षकों का वेतन बंद

बलियापुर/धनबाद: उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंडू बाघमारा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोराडीह निरसा के प्रभारी को शोकॉज किया गया है. वहीं जेएनएम उवि कतरास के प्रभारी समेत सभी शिक्षकों के तत्काल वेतन बंद करने का आदेश है. आरोप है कि यहां काउंसेलिंग सेंटर ठीक से नहीं चल रहा था और शिक्षक रुचि नहीं ले रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 10:25 AM

बलियापुर/धनबाद: उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंडू बाघमारा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोराडीह निरसा के प्रभारी को शोकॉज किया गया है. वहीं जेएनएम उवि कतरास के प्रभारी समेत सभी शिक्षकों के तत्काल वेतन बंद करने का आदेश है.

आरोप है कि यहां काउंसेलिंग सेंटर ठीक से नहीं चल रहा था और शिक्षक रुचि नहीं ले रहे थे. यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगेपारा (बलियापुर) में उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में दिया. डीइओ श्री राय ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि मैट्रिक परीक्षा में सेंटअप बच्चों को पास कराने की जिम्मेवारी विद्यालयों की है. इसमें किसी प्रकार की कोताही होने पर कार्रवाई होगी.

कहा कि टेस्ट में फेल बच्चे का सेंटअप न करें. उन्होंने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्र-छात्रओं को योगा एवं कराटे का प्रशिक्षण देने, सभी विद्यालयों को वार्षिक कार्य योजना तैयार करने की समीक्षा की. बैठक में बीसीसीएल की ओर से आये डॉ एससी प्रसाद, विभागाध्यक्ष (सतत विकास) ने पर्यावरण की रक्षा पर प्रकाश डाला. बैठक का संचालन प्रधान शिक्षक मुकुल चंद रोहिदास ने किया. मौके पर डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय, बीइइओ अलख निरंजन प्रसाद सिंह, संरक्षक असफ अली खान, अध्यक्ष गणोश महतो, धीरेन प्रमाणिक, अरुण कुमार, दीपक कुमार, रवींद्र झा, दिलीप कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version